पुलिस को भी नहीं छोड़ा! दबंगों ने कांस्टेबल पर लाठी डंडों से किया हमला, आंखों में आई गंभीर चोट

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:38 AM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र में एक गांव में दबंगों ने कांटेबल पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया है। पुलिस ने कांस्टेबल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। उनकी आंख में गंभीर चोट आई है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर में कांस्टेबल कर्मवीर सिंह और राजकुमार न्यायालय द्वारा जारी सम्मान तामील कराने गए थे। तभी गांव के ही रहने वाले तीन दबंगों केदार, धीरेन्द्र तथा खुशहाली ने अचानक कांस्टेबल कर्मवीर सिंह और राजकुमार पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। 

आरोपी हुए फरार 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही निगोही थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए थे। घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी आंख में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने घायल कांस्टेबल को आंखो के अस्पताल में रेफर कर दिया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि कांस्टेबल की तहरीर पर निगोही थाने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 और 121(1) मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static