रात को कमरे में सोया था युवक, सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में इस हालत में मिला शव

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:18 PM (IST)

अमेठी: अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार को 20 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में पाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (अमेठी) अर्पित कपूर ने युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि भावलपुर गांव निवासी युवक अजीत कुमार उर्फ सपलिंग (20) रात में अपने घर पर सोया था, लेकिन सुबह उसकी लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में पाई गई। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह घर से खेत में कब गया। कपूर ने बताया कि युवक के सिर पर गोली मारी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static