आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही लोगों को सचेत कर देगा ‘दामिनी एप’

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 06:10 PM (IST)

देवरिया: प्राकृतिक आपदा आकाशीय बीजली गिरने से प्रतिवर्ष न जाने कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में राहत है कि भारत सरकार द्वारा संचालित दामिनी एप आकाशीय बिजली गिरने की 40 मिनट पूर्व लोगों को सचेत कर उनको इस आपदा से जागरूक कर देगा।

जिलाधिकारी अमित किशोर ने लोगों से आकाशीय बिजली से बचाव के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित दामिनी एप को अपलोड किये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से बिजली गिरने की जानकारी 40 मिनट पूर्व ही लोगों को मिल जायेगी। जिससे लोग अपनी जानमाल की रक्षा आकाशीय बिजली से कर सकेंगे।

डीएम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दामिनी एप संचालित की गयी है, जो 20 किलोमीटर के दायरे में जानकारी 40 मिनट पूर्व ही दे देगी। जिससे लोग सचेत हो जायेंगे। इस एप में जनसामान्य की सुविधा के लिये क्षेत्रीय भाषाओं सहित अन्त भाषायें भी सम्मिलित है,जो आसानी से लोगों तक संदेश पहुंचाने में उपयोगी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static