ताजमहल में विदेशी टूरिस्ट्स के डांस वीडियो ने मचाया बवाल, गाइड का लाइसेंस जब्त
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:14 PM (IST)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है । दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को लेकर बवाल हो गया है । दरअसल, ताजमहल के परिसर में डांस वी़डियो बनाना या किसी भी तरह की शूटिंग करने पर रोक है । इसके बावजूद भी कुछ पर्यटकों ने यहां रील शूट की है । वीडियो बनाने में टूरिस्ट गाइड ने उनकी पूरी मदद की है । जिसका खामियाज़ा भी उसे भुगतना पड़ा है ।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें बीते मंगलवार को विदेशी महिलाओं का एक ग्रुप ताजमहल घूमने के लिए आया था । टूरिस्ट गाइड रोहित कुमार ने पहले उन्हें ताजमहल में घुमाया । फिर विदेशी महिलाओं ने एक डांस वीडियो शूट किया । इस दौरान टूरिस्ट गाइड महिला पर्यटकों के साथ मौजूद था । फिर भी उसने विदेशी महिलाओं को वीडियो शूट करने के लिए मना नहीं किया । यह वीडियो रॉयल गेट के पास बनाया गया है । वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
एएसआई ने जब्त किया लाईसेंस
गौरतलब है कि मामले के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ और एएसआई ने टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई की है । एएसआई ने गाइड का लाइसेंस जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं एजेंसी की शिकायत पर पुलिस ने टूरिस्ट गाइड का चालान भी किया है । गाइड पर धारा-151 लगाई गई है । वहीं गाइड रोहित कुमार का कहना है कि जब महिलाएं वीडियो बना रही थीं वे मौके पर नहीं थे। हालांकि एएसआई के सुप्रीटेंडेंट राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं । मामले में निश्पक्ष जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।