UPTET के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर की 7 अक्तूबर, अभ्यर्थियों को मिली राहत

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 12:38 PM (IST)

इलाहाबादः  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि 7 अक्तूबर, 2018 तक के लिए बढ़ा दी गई। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर थी। 

परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 7 अक्तूबर कर दी गई है। इसी तरह, आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि भी 5 अक्तूबर से बढ़ाकर 8 अक्तूबर कर दी गई है। चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी के लिए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है, जबकि शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,89,408 है। यह परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित होगी।   

उल्लेखनीय है कि वेबसाइट में गड़बड़ी के चलते बड़ी संख्या में लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके थे। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या के चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इसलिए तिथि बढाई गई है और अब आवेदन की अंतिम तिथि बढऩे से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static