दाऊजी मेला बना अफरा-तफरी का केंद्र!  दर्शकों की भीड़ में अचानक पहुंचे आवारा सांड का तांडव... लोगों को उठा-उठाकर पटका; कई घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:39 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित दाऊजी महाराज मेले में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवारा सांड पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की भीड़ में घुस आया और जमकर उत्पात मचाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के मंच पर कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे, तभी अचानक सांड दर्शकों की भीड़ के बीच पहुंचा और लोगों को उठाकर पटकने लगा। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वीडियो वायरल, पुलिस रही बेबस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांड मेले के अंदर बेकाबू होकर दौड़ रहा है और लोग इधर-उधर जान बचाकर भाग रहे हैं। पंडाल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांड को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक वह मेले में उत्पात मचाता रहा। अंततः स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किसी तरह सांड को मेला क्षेत्र से बाहर निकाला गया।

घायलों का इलाज जारी
सांड के हमले में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मेडिकल टीम तैनात कर दी है, जबकि मेला आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं।

क्या था कार्यक्रम?
दाऊजी महाराज मेला परिसर में आयोजित पंजाबी दरबार कार्यक्रम में कई चर्चित कलाकार प्रस्तुति देने पहुंचे थे। आयोजन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी। ऐसे में आवारा पशु का यूं घुस आना, प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी संकेत करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static