ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, गन प्वाइंट पर वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद…देखें VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 01:39 AM (IST)

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है...बदमाशों ने बंदूक के बल पर सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाया...उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है...वीडियो वायरल वायरल होने के बाद अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है...

लूटपाट की ये वारदात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ चौकी इलाके की है...जहां भगत सिंह चौक पर सुहाग ज्वेलर्स के नाम रिजवान मोहम्मद की दुकान है...जहां शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर बंदूक के बल पर 5 लाख के गहने और करीब 40 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए..सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि जब सर्राफा कारोबारी की बेटी विरोध करती है तो उसे बदमाश उसे गोली मारने की धमकी देकर चंद मिनट में जेवरात लूटकर फरार हो जाते हैं...

वहीं इस लूट की वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है...सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की पहचान की जा रही है...डीसीपी विवेक चंद के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है...उनका कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static