हरदोई में निराश्रित महिला पर जानलेवा हमला: भीख में मिले 10 रुपए के लिए युवक ने ईंट से किया वार, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:41 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज): हरदोई में भीख में मिले महज 10 रुपए को लेकर निराश्रित वृद्ध महिला पर आवारगी करने वाले एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर गुजर बसर करती थी, देर रात महिला कपड़े पहन रही थी तभी उसके पास एक युवक पहुंचा और रुपए मांगने लगा। महिला के विरोध पर युवक ने महिला पर लात-घुसों और ईंट से चेहरे पर कई वार किए। महिला की चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोगों को आता देखकर हमलावर मौके से भागा लेकिन लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कथित तौर पर महज 10 रुपए को लेकर महिला पर हमले की बात सामने आ रही है। फिलहाल महिला के साथ मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
PunjabKesari
हमले की ये तस्वीरें हरदोई शहर कोतवाली इलाके में नघेटा रोड की कार बाजार के फुटपाथ की हैं और जिस तरह से ये वारदात हुई है सिर्फ एक महिला पर हमला नहीं, बल्कि पूरे समाज के चेहरे पर एक तमाचा है। दरअसल, 65 साल की दया कुमारी, जो मंदिर के बाहर भीख मांग कर पेट भरती थीं, बीती रात एक युवक की महज भीख में मिले दस बीस रुपए के लिए हैवानियत का शिकार हो गईं। वृद्ध महिला के साथ हुई बेरहमी और दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

दरअसल मध्य रात्रि लगभग बारह बजे सालों से फुटपाथ पर अपना आशियाना बनाकर जीवन काट रही 65 साल की दया कुमारी जब कम वस्त्रों में कार बाजार के एक कोने में फुटपाथ पर खाना खाने की तैयारी कर रही थी उसी समय उसी इलाके में भीख मांगने और आवारगी करने वाला हरियावा थाने के शाहपुर गांव का रामकुमार नाम का युवक उनके पास पहुंचा और पैसे मांगने लगा। जैसे ही महिला ने मना किया उसने लात, घूंसे और फिर ईंट से महिला के चेहरे पर कई बार वार किए। यह तो गनीमत थी की महिला की चीखें सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को दौड़ा कर दबोचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पहले मेडिकल कालेज भेजा जहा से उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां महिला की हालत गंभीर है। फिलहाल एक बेसहारा महिला जो सड़क किनारे ज़िंदगी काट रही थी और कुछ सिक्कों के लिए उस पर जानलेवा हमला हो जाए इससे शर्मनाक घटना क्या ही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static