डॉक्टरों की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, मदद की बजाय पैसे फेंकते रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 05:21 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की लापरवाही से एक बुजुर्ग को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मरीज अस्पताल के सामने बैठकर डॉक्टर का इंतजार करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वहीं इस बीच, इंसानियत भी शर्मसार हुई। लोग मरीज की मदद करने की बजाय उसके ऊपर पैसे फेंकते रहे।
PunjabKesari
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जब उन्होंने बुजुर्ग को देखा तो उनकी सांसे चल रही थी, लेकिन किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जिससे उनकी मौत हो गई। एक चश्मदीद ने बताया कि मरीज 24 घंटे से अस्पताल में मौजूद था, लेकिन हर कोई उसे देखता और उसके उपर पैसे फेंक देता। मदद की तो किसी ने सोची नहीं। आखिर में बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है। 
PunjabKesari
जिले में हुई इस घटना से साबित हो गया है कि आज के दौरे में पैसों के कीमत इंसान से ज्यादा है। लोगों की इंसानियत उस मर गई जब बुजुर्ग को जिंदा छोड़ वो वहां पर पैसे फेंकते हुए निकलते रहे और किसी ने मदद के लिए आगे आना मुनासिब नहीं समझा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static