UP: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ, अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 09:34 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा (Accident) हो गया। जहां एक शीतगृह कक्ष की छत गिरने के एक दिन बाद 6 और लोगों (People) की मौत (DEath) के साथ मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। पुलिस (Police) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 घायलों (Injured) का अस्पताल (Hospital) में इलाज (Treatment) चल रहा है।
बिना प्रशासन की अनुमति के बना दी गई थी कोल्ड स्टोरेज
सूत्रों के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज चेंबर की छत गुरुवार को गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कुछ के दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार तीन महीने पहले ही बिना प्रशासन की अनुमति के छत बना दी गई थी और कोल्ड स्टोरेज में निर्धारित क्षमता से अधिक आलू जमा हो गया था।
छत गिरने से मरने वालों की संख्या अब तक हो गई आठ
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि छत गिरने से मरने वालों की संख्या अब तक आठ हो गई है और पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद शुरू हुआ बचाव अभियान रात भर जारी रहा और समाचार लिखे जाने तक यह जारी था।
कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर धारा 304ए के तहक दर्ज किया गया मामला
पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने गुरुवार देर रात पत्रकारों को बताया था कि बचावकर्मी सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि अमोनिया गैस सिलेंडर कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता