कर्ज में डूबे किसान ने फंदे से लटककर दी जान, ओलावृष्टि और भारी बारिश से फसल भी हो गई थी खराब
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 03:42 PM (IST)

हमीरपुर: अन्नदाता किसान को लेकर एक दुखद घटना सामने आया है। जिले के ललपुरा थानाक्षेत्र के कुम्हाउपुर गांव में एक किसान ने फसल खराब होने पर खेतों में खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान पर बैंक का 70 हजार रुपये का कर्ज था। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के कुम्हाउपुर गांव निवासी किसान रामकुमार उर्फ नातीराम (55) शुक्रवार को सुबह घर से खेतों की ओर फसल देखने निकला था।
खेत में खड़े नीम के पेड़ से लगाई फांसी
जहां खेत में खड़े नीम के पेड़ में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई हनूमान ने बताया की शुक्रवार की सुबह भाई रामकुमार के पुत्र सुमित कुमार व अंकित कुमार खेतों से भूसा भरने जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें गांव निवासी बलवान यादव की पत्नी ने अंकित से बताया कि मोहर सिंह के खेत में नीम के पेड़ में रस्सी के फंदे में कोई लटक रहा है। घटना की सूचना से ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रधान प्रीतमलाल वर्मा की सूचना पर मौके पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
युवक और युवती ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
पुवायां: थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों में पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया उधर इस घटना की जानकारी दूसरे गांव में रहने वाली उसकी मंगेतर को हुई तो उसने भी पंखे से लटककर जान दे दी। बताते हैं कि मामूली कहासुनी में दोनों ने जान गंवा दी। क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक अर्पित फोटोग्राफी करता था। दूसरे गांव की युवती से उसकी शादी तय हो गई थी और दोनों में मोबाइल पर वार्ता होती थी। पिछले तीन-चार दिनों से युवक शादी पार्टियों में फोटोग्राफी करने गया था। बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर लौटा तो उसने अपनी मंगेतर को फोन किया। दो दिन से फोन न करने को लेकर कहासुनी हो गई थी।