योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान के खिलाफ फैसला आज, KDA कर्मचारी को दी थी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 03:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के MSME विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के खिलाफ अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक यादव की अदालत में आज फैसला आ सकता है। ये मुकदमा 30 साल पहले KDA कर्मचारी जीडी दास ने कराया था। अगर इस मामले में राकेश सचाान के खिलाफ फैसला आता है तो मंत्री जी की मुश्किलें और बढ़ सकती है। इससे पहले अवैध शस्त्र मामले में मंत्री राकेश सचान को पहले ही 1 साल की सजा हो चुकी है। 
क्या था मामला ? 
24 अगस्त 1990 को KDA के कर्मचारी जीडी दास ने मंत्री राकेश सचान के खिलाफ ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने  राकेश सचान के ऊपर आरोप लगाया था कि राकेश साथियों के साथ हिंदी भवन पहुंचे और उसे अपना कार्यालय बताकर सरकारी समान और दस्तावेज फेंक दिया। वहां तैनात सरकारी कर्मचारी से गाली गलौज कर उन्हें जानमाल की धमकी दी थी। 
4 मामले दर्ज है राकेश सचान के खिलाफ 
भाजपा सरकार में मंत्री राकेश सचान पर विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में 4 मुकदमे विचाराधीन हैं, जिसमें एक मुकदमा सजा के बाद अपील पर चल रहा है। आपको बता दे की इन मुकदमों में 2 मुकदमें छात्र राजनीति के दौरान दर्ज किए गए थे। इसके अलावा KDA कर्मचारी के साथ मारपीट करने और जानमाल की धमकी देने का भी केस दर्ज है। 


PunjabKesari
अवैध शस्त्र मामले में पहले ही हो चुकी है 1 साल की सजा
इससे पहले राकेश सचान को अवैध शस्त्र रखने के मामले में अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय की कोर्ट से एक सील की  कैद और 1500 रुपए जुर्माने की सजा हुई थी। इसके बाद यह मामला विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
शासन से राहत की कोई उम्मीद नहीं
MSME मंत्री राकेश सचान के मुकदमा वापसी को लेकर पेंच पहले ही फंस चुका है। दरअसल, शासन ने मुकदमा वापसी को लेकर जो रिपोर्ट मांगी थी। वह अभियोजन ने भेज तो दी, लेकिन यह भी साफ कर दिया के गवाह आए तो सजा की भी संभावना है। ऐसे में 18 बिंदुओं पर शासन को भेजी गई यह रिपोर्ट मंत्री के पक्ष में नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static