CM योगी का फरमान- 10 जनवरी तक गो संरक्षण केंद्रों में भेजे जाए निराश्रित और आवारा पशु

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 10:24 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से रुबरू हुए। इस दौरान उन्होंने गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निराश्रित गोवंश और आवारा पशुओं की समस्या से जिले की जनता और किसानों को राहत मिले। उन्होंने कांजी हाउस का नाम बदलकर गो संरक्षण केंद्र रखने के निर्देश दिए। गो संरक्षण केंद्रों में निराश्रित और आवारा पशुओं को रखा जाए, ताकि इस समस्या से निजात मिले। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 जनवरी तक सभी निराश्रित और आवारा पशुओं को गो संरक्षण केंद्रों में पहुंचा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि गो संरक्षण केंद्रों में पशुओं के चारे, पानी और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केयरटेकर तैनात किए जाएं, जो इनकी देखरेख करें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के मालिकों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static