दिल्ली चुनाव नतीजे: अरविंद केजरीवाल की हुई बड़ी हार, प्रवेश वर्मा ने 3182 वोट से हाराया
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:01 PM (IST)
UP News: दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटों से हराया है।
अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे।
दस वर्षों से दिल्ली में था आम आदमी पार्टी का दबदबा
पिछले दस वर्षों से दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है, जबकि भाजपा 1998 से शहर की सत्ता से बाहर है। वर्ष 1998 से 2013 तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार हार की ओर अग्रसर दिख रही थी। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था।