सोशल मीडिया से की दोस्ती…फिर होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर दिल्ली की युवती ने लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:52 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): यूं तो राजनेता चर्चाओं में बने रहते हैं और उनके चर्चाओं में रहने की वजह होती है राजनीति। लेकिन इस बार एक राजनेता फिर चर्चाओं का मुद्दा बने हुए हैं। ये राजनेता कोई छोटे-मोटे राजनेता नहीं बल्कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद और मेयर रहे हैं और उनके चर्चाओं में होने की वजह है उनके बेटे पर लगा रेप का आरोप। वहीं आरोप लगाने वाली युवती अब पुलिस के दरबार में खड़े होकर न्याय की गुहार लगा रही है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ के एसएसपी कार्यालय पर दिल्ली की रहने वाली एक युवती पहुंची और उसने न्याय की गुहार लगाई। युवती का कहना है कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा से सांसद रहे हाजी शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक ने उससे सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। दोस्ती करने के बाद दानिश ने उसे मिलने के लिए बुलाया और वो दानिश से मिलने के लिए उसके पास पहुंची। युवती का कहना है कि जिस वक्त वह दानिश के बताए होटल पर पहुंची तो मैनेजर ने उसे सीधे कमरे में पहुंचा दिया, जहां पर दानिश ने उसके साथ बलात्कार किया।
PunjabKesari
युवती के साथ बलात्कार करने के बाद दानिश ने उसे बदलने की कोशिश की लेकिन युवती ने दानिश के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली तो उसके शादीशुदा होने का पता चला। युवती ने जब इस बात के लिए दानिश से शिकायत की कि उसने धोखा देकर उसका फायदा उठाया तो दानिश ने उसे वहां से भेज दिया और उसके बाद से युवती से कोई संपर्क नहीं कर रहा है। वहीं दिल्ली की रहने वाली यह युवती न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी के दरबार में पहुंची और युवती ने पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है की युवती ने पूर्व सांसद के बेटे पर नहीं बल्कि एक आईडी की शिकायत की है और उसकी शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static