Wrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO केस रद्द! दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आज लगभग 1000 पेज की चार्जशीट दिल्ली के रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी है। अभियोजन पक्ष के वकील के मुताबिक़, 1000 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गहन जांच के बाद नाबालिग के आरोपों पर 'कोई पुख़्ता सबूत' नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस रद्द करने की सिफ़ारिश लड़की के पिता के बयान के आधार पर पेश की है। अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख़ 22 जून तय की गई है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट में बृज भूषण शरण सिंह पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला), 354-ए (यौन टिप्पणी) 354 डी (महिला का पीछा करना) लगाई की लगाई है।
बृजभूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश दर्ज हुआ था यौन शोषण का मामला
बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर महिला पहलवानें ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि 1 केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उसके बाद नबालिग पहलवान से केस वापस ले लिया था।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन पर पहलवानों ने धरना किया समाप्त
गौरतलब है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात जून को ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा। इस आश्वासन के बद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन रोक दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘चूंकि मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि मामले में 15 जून (बृहस्पतिवार) तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा, हम इसका पालन करेंगे।''
अधिकारियों ने बताया कि जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने पांच अन्य देशों के कुश्ती संघ/महासंघों को पत्र लिखकर सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं के संबंध में जानकारी मांगी है, लेकिन उनके जवाब का इंतजार है। अधिकारियों ने बताया कि जवाब मिलने के बाद पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के फोटो और वीडियो, मैच के दौरान पहलवान जहां रूकीं थीं उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए नोटिस जारी किया गया है। विशेष जांच दल ने 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित भाजपा सांसद बृजभूषण के आवास पर भी गई थी जहां उसने सांसद के रिश्तेदारों, सहकर्मियों, घरेलू कर्मचारियों और उनके सहयोगियों का बयान दर्ज किया।