दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया बोले- विज्ञापन और दमन के दम पर चल रही है योगी सरकार
punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 09:41 AM (IST)

लखनऊ: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि यह सिर्फ ‘‘विज्ञापन और दमन'' के दम पर चल रही है। सिसोदिया ने आगरा से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा के उद्घाटन समारोह में योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, "आज आजादी के 75वें साल में उत्तर प्रदेश में एक ऐसी अक्षम सरकार है जो केवल विज्ञापन के दम पर और प्रशासन द्वारा किसी भी सवाल को कुचले जाने के दम पर चल रही है।" उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी कोने में जब कोई भारतीय तिरंगा देखता है तो उसका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, लेकिन आज आजादी के 75 साल बाद भी हमारी राजनीति ऐसी नहीं हो सकी कि हमारा तिरंगा उस पर गर्व करे।''
सिसोदिया ने कहा, "हमारा तिरंगा हमसे पूछता है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यों हो रहा है कि एक प्रसूता को अस्पताल में बिस्तर न मिलने के कारण सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों की हालत ऐसी क्यों है कि कोई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहता। क्यों आखिर प्रदेश में गरीब के बच्चे को बेहतर शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल और इलाज के लिए बेहतर अस्पताल नहीं मिल पा रहे हैं। तिरंगा हमसे ये सवाल पूछता है। जब इलाज बिना किसी गरीब की मौत होती है तो इससे तिरंगे की आन-बान-शान प्रभावित होती है। आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा इसी आन-बान-शान को बचाने का संकल्प है।"
आप नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश में आज इस नाकारा सरकार के कारण तिरंगे की आन-बान-शान को जो क्षति पहुंच रही है, यह यात्रा उसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प है।" सिसोदिया ने पूर्व में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश आने का जिक्र करते हुए कहा "प्रदेश में ऐसी सरकार चल रही है जो अपने स्कूल दिखाने से डरती है। कैसे यहां के मंत्री स्कूल देखने और शिक्षा पर बहस करने की चुनौती देकर भाग खड़े हुए थे।
सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश में दिल्ली जैसे स्कूल और अस्पताल की जरूरत बताई तथा कहा कि 2022 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो निश्चित ही यहां तिरंगे की शान बढ़ाने वाली राजनीति होगी। आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘तिरंगा यात्रा के जरिए हम जनता को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रवाद कैसा है और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद क्या है।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली