दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्टः  भूमि अधिग्रहित के मुद्दे पर हुई अहम बैठक, किसानों से ली जाएगी 60 हेक्टेयर भूमि

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 03:27 PM (IST)

नोएडाः दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए नोएडा में जमीन अधिग्रहित करने के मुद्दे पर अहम बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें रेल परियोजना और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिवाकर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी और परियोजना के अधिकारियों द्वारा दिल्ली-वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना पर गहन विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि संबंधित परियोजना के लिए किसानों की बहुत कम जमीन लेनी होगी। बैठक में अधिकारियों के साथ साथ कुछ किसानों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना दिल्ली, नोएडा, जेवर, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित परियोजना के लिए कुल 160.81 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी, किसानों से मात्र 60.19 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, शेष भूमि सरकारी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static