प्रयागराज में डिलीवरी बॉय का फिल्मी ड्रामा! दो शादियों का खुलासा, दोनों पत्नियों ने मिलकर थाने पहुंचाया पति — धोखे के बड़े राज का पर्दाफाश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:23 AM (IST)

Prayagraj News: प्रयागराज जिले में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां के सराय इनायत थाना क्षेत्र में रहने वाला डिलीवरी बॉय रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे ने एक साथ दो पत्नियों को धोखा दिया। पहली पत्नी से उसने लव मैरिज की थी, जबकि दूसरी से अरेंज मैरिज कर ली। जब दोनों पत्नियों को पति का यह दोहरा खेल पता चला, तो उन्होंने मिलकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राहुल को धोखाधड़ी और दो शादियां करने के आरोप में जेल भेज दिया।

कैसे हुआ खुलासा
राहुल ने नवंबर 2024 में पहली शादी खुशबू से की। एक महीने बाद खुशबू को पति की दूसरी शादी का पता चला। जब खुशबू ने राहुल को कॉल किया, तो दूसरी पत्नी शिवांगी ने फोन उठा लिया और खुद को राहुल की पत्नी बताया। खुशबू ने शिवांगी को शादी और बच्ची के जन्म की तस्वीरें भेजकर सबूत पेश किए। इस तरह राहुल का दोहरा खेल सबके सामने आ गया।

दोनों पत्नियों ने की शिकायत
पहली पत्नी खुशबू ने आरोप लगाया कि राहुल उसे छोड़ने की धमकी दे रहा है और बच्ची को अपनाने से भी मना कर रहा है। दूसरी पत्नी शिवांगी ने भी पति के धोखे को लेकर पुलिस में शिकायत की। दोनों पत्नियों ने मिलकर मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस की कार्रवाई
सराय इनायत थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और दो शादियों का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राहुल की कहानी
राहुल दुबे प्रयागराज के दलापुर गांव का रहने वाला है और किसी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। काम के सिलसिले में घर से दूर रहने की वजह से उसने दो शादियां कीं। उसने पहली शादी लव मैरिज और दूसरी अरेंज मैरिज के रूप में की। घर और शहर में दो अलग-अलग जिंदगी जीने का उसका राज ज्यादा दिन तक नहीं छुप सका। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है और इसे लोग फिल्मी स्टाइल धोखाधड़ी के रूप में देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static