राहुल-प्रियंका के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले हिन्दूवादी नेता की गिरफ्तारी की मांग, 48 घंटे के अंदर नहीं हुई कार्रवाई तो...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 09:49 PM (IST)

मथुरा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले कथित हिन्दूवादी नेता की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने मांग की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगर 48 घंटे के अन्दर कार्रवाई न की गई तो पार्टी आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि हिन्दूवादी नेता दीपक तिवारी द्वारा फेसबुक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में उन्हें रविवार को पता चला था। कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मथुरा जिले के गोवर्धन थाने में उसी दिन 67 आईटी ऐक्ट और 509 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।
सिंह ने आरोप लगाया कि संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दवाब में प्रशासन दीपक तिवारी के खिलाफ कारर्वाई करने से कतरा रहा है। वर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर और एसपी देहात श्रीशचन्द्र से मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 48 घंटे के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए