हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुरक्षा देने की सरकार से मांग, बड़े आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 09:58 PM (IST)

लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।       

महासभा ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते पांच अगस्त को उर्दू में ऋषि त्रिवेदी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद में शहर के कमिश्नर को लिखित सूचना भी दी गयी थी, जिसके बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।       

उर्दू में पत्र मिलने के बाद महासभा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि शासन प्रशासन हिंदूवादी नेताओं के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं करता है तो हिंदू महासभा एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static