विश्वविद्यालय प्रदान करें रोजगारपरक शिक्षा, ताकि न हो नौकरी का संकट: दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 10:58 AM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करें ताकि विद्यार्थियों को नौकरी का संकट न हो। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पं दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की स्थापना की जा रही है, क्योंकि पंडित जी का भी यही मकसद था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की स्थाई रूप से नियुक्ति की गई ताकि पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण हो सके। जब पढ़ाई होगी तभी नकल नहीं होगी इसलिए इस पर जोर दिया गया है। उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में नए कोर्स खोलने की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने कई सराहनीय कार्य किए हैं, इसलिए मैं हर संभव मदद विश्वविद्यालय को देने की कोशिश करुंगा। 

बता दें कि, उपमुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की ओर से समसामयिक परिदृश्य में एकात्म मानववाद विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static