स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर रोक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में मनमाने ढंग से तबादले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए ACS अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखा है। वहीं ACS अमित मोहन प्रसाद सभी कर्मचारी को अपने पहले वाली जगह पर वापस लौटने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों को छोड़कर ऐसे चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी, जो अपनी तैनाती स्थल से अन्य जगहों से जुड़े हैं, उनकी सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। बता दें कि यूपी में हर साल 30 जून तक तबादलों की परंपरा रही है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंत्री से बिना पूछे ही डॉक्टरों का तबादला कर दिया। उसके बाद मंत्री ने तबादले में आनियमिता की बात करते हुए जांच के आदेश दिए थे।