Deputy CM ने आजम की जौहर यूनिवर्सिटी पर किया कटाक्ष, कहा-जिन लोगों का पाप का घड़ा भर चुका था वह फूट गया है
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 08:57 PM (IST)

रामपुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को रामपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर वह सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं संग 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला विकास भवन की ओर रवाना हुआ जहां पर विकास कार्यों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग बैठक की।
यूपी की सभी 80 सीटें जीतकर मोदी जी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री
वहीं मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में हम रामपुर सहित सभी 80 सीटें जीतकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, प्रदेश में आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में चल रही है। सरकार गरीब कल्याण के लिए, किसान भुगतान के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए काम रही है।
भ्रष्टाचार मुक्त रामपुर बनाने की दिशा में बहुत बड़े-बड़े कदम उठाए गए
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामपुर में हमने लोकसभा और विधानसभा दोनों जीत ली है। 2024 में हमें पूरा विश्वास है कि हम एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। विरोधियों के पास ना नेता है ना उनके पास नीति है और ना ही उनकी नियत अच्छी है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश, भ्रष्टाचार मुक्त रामपुर बनाने की दिशा में बहुत बड़े-बड़े कदम उठाए गए हैं। जिन लोगों का पाप का घड़ा भर चुका था वह फूट गया है। काफी चीज उजागर हो रही हैं। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जांच हो रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी
रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने जौहर यूनिवर्सिटी को 20 लाख रुपए अपनी निधि से दिए हैं के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने कहा ना कि जांच चल रही है। पाप का घड़ा जब भरता है तो वह फूटता है। जांच हो रही है, जांच होने पर जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकारी खजाने में जो पैसा होता है और जो निधि भी होती है वह विकास निधि होती है। अगर उसका दुरुपयोग होगा तो उसकी जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकार अनावश्यक तरीके से किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। अगर थोड़ा हाथ डालने से इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार बाहर आ रहे हैं तो फिर जब जांच होगी तो उसकी आंच कहां तक जाएगी वह जांच के बाद पता चलेगा।
अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन में हैं क्योंकि जनता ने उन्हे 2 बार सत्ता से बेदखल किया है
वहीं अखिलेश यादव के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा अखिलेश यादव जी फ्रस्ट्रेशन में हैं। मुख्यमंत्री पद से उनको जनता ने दो बार हटा दिया है। 2017 में हटाया और 2022 में हटाया और अब 2047 तक समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्ता में कोई भविष्य नहीं है।