डिप्टी सीएम बोले- मूसा नगर का नाम ''मुक्ता नगर'' करने का आया प्रस्ताव तो करेंगे विचार

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 12:07 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का दौर ही शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मूसा नगर का नाम मुक्ता नगर की जाने की मांग उठी है। इस पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कहना है कि अगर मूसा नगर का नाम बदलने का प्रस्ताव आया तो इस पर विचार करेंगे।

बता दें कि दिनेश शर्मा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित 26वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन के समापन अवसर पर मूसा नगर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए। राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि साधू लोग जहां-जहां चलते हैं, भक्त उनके पीछे-पीछे चलते हैं। हमने अपने संकल्प पत्र में राम मंदिर मुद्दे को रखा था, हम आज भी उस पर कायम हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को जनता ने चुना है। जनता चाहती है जल्द ही मंदिर का फैसला हो। चाहे मुसलमान हो या हिन्दू सभी के मन में आकांक्षा है कि जल्द ही राम मंदिर पर फैसला हो लेकिन जल्द फैसला न होने के चलते लोगो के अंदर अन्य तरीकों से इस मुद्दे का हल निकालने का सुझाव दिया जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static