VIDEO: देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, नवी मुम्बई में संस्था ने कराई शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 06:37 PM (IST)

वृन्दावन: हिंदु धर्मगुरू एवं ठा0 प्रियाकान्तजु मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है । मुस्लिम देश सउदी अरब से उनके निजी नम्बर पर कॉलर ने अश्लील गालियाँ देते हुये चौक में जिंदा जलाने की धमकी दी है । देवकीनंदन महाराज इस समय खारगर मुम्बई में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं । जानलेवा धमकी पर महाराष्ट्र पुलिस ने संज्ञान लेकर एन.सी.आर दर्ज की है वहीं कथा पाण्डाल में भी कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है। धर्मगुरू की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार एवं शिष्यों में चिन्ता व्याप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static