वाह दीदी वाह! AC के पानी को चरणामृत समझकर पी रहे श्रद्धालु, घर ले जाने के लिए बर्तनों में भर रहे जल
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 12:26 PM (IST)
मथुरा: कभी-कभी लोग भक्ति में इतना लीन हो जाते हैं कि जाने अनजाने में अंधभक्त कहलाने लगते हैं। ऐसा ही मामला मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ श्रद्धालु मंदिर के पीछे वाले हिस्से से टपक रहे पानी को ठाकुर जी का चरणामृत समझकर पीते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह मंदिर में लगे एसी से डिस्चार्ज होने वाला पानी था। एक यूट्यूबर ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला एसी की पानी को चरणामृत समझकर पी रही है तो एक युवक महिला श्रद्धालु से कहता है- 'दीदी ये एसी का पानी है, चरणामृत नहीं।' इस पर महिला हंसते हुए वहां से चली जाती है। बांके बिहारी मंदिर की पहली मंजिल पर बारिश के पानी के निकासी के लिए रास्ता बना हुआ है। इनका आकार हाथी के मुख जैसा है। इसी रास्ते से मंदिर में लगे एसी का डिस्चार्ज पानी भी टपकता रहता है।
"दीदी AC का पानी है चरणामृत नहीं"
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 4, 2024
AC के पानी को चरणामृत समझकर पी रहे श्रद्धालु
बांके बिहारी मंदिर का ये वाला वीडियो देखा क्या ?#baankeBiharimandir #AC #viralvideo pic.twitter.com/9UF9Y0zVeN
जानिए एसी का पानी कैसे बना चरणामृत
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी श्रद्धालु ने इसे अनजाने में चरणामृत समझ लिया और उसे हाथ में लेकर आचमन करने लगा। देखादेखी पीछे से आने वाले अन्य श्रद्धालु भी टपक रहे जल को प्लास्टिक के ग्लॉस में भरकर पीने लगे। चरणामृत पाने के लिए लोगों की लंबी कतार यहां देखी जा सकती है। कई श्रद्धालु तो बर्तनों में भरकर जल को अपने घर भी ले जा रहे हैं।