श्रद्धालु गर्मी से बचने के उपायों के साथ रामलला के दर्शन के लिए आएं: चंपत राय

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:26 AM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने नवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ अयोध्या आयें।
PunjabKesari
प्रतिदिन करीब 70 से 80,000 श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे
ट्रस्ट के महासचिव राय ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन करीब 70,000 से 80,000 श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इस समय दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, जो आने वाले दिनों में 45 डिग्री सेल्सियस और 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।” उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में मेरी सलाह है कि श्रद्धालु धूप से बचने के लिए सिर पर टोपी, पगड़ी या तौलिया बांधकर निकलें। अगर आप गिलास के साथ नींबू, चीनी, नमक या ओआरएस का घोल रख सकें तो बहुत अच्छा रहेगा। बेहतर होगा कि जौ का सत्तू अपने साथ लायें यह न केवल लू से बचाएगा, बल्कि पेट संबंधी कोई समस्या भी नहीं होगी।''

गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और प्रशासन ने पेयजल समेत सभी नागरिक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन अयोध्या धाम पहुंचने के रास्ते में किसी तरह की असुविधा न हो और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर भी सबकुछ ठीक रहे, इसके लिए ट्रस्ट महासचिव का श्रद्धालुओं से अनुरोध महत्वपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static