माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं  ने संगम में लगाई डुबकी, कोविड प्रोटोकॉल के लिए चलाया गया जागरूक अभियान

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 08:06 PM (IST)

प्रयागराज: माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सोमवार को लगभग तीन लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासियों का एक महीने का कल्पवास सोमवार से प्रारंभ हो गया। मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का भोर से ही मेला क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया और शाम तक करीब तीन लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मेला क्षेत्र में लगभग 25 कोवि​​ड हेल्प डेस्क के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। कल्पवासियों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

PunjabKesari

 मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित किया है और इन सभी सेक्टरों में बसने वाली 3200 से अधिक संस्थाओं तथा शिविरों में निवास करने वाले लोगों को मेला क्षेत्र में 12 स्नान घाटों तक सुगमतापूर्वक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच पंटून पुल तैयार किये गये हैं । मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों, श्रद्धालुओं आदि को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 50 बिस्तरों वाले दो अस्पताल गंगा और त्रिवेणी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, 12 स्वास्थ्य शिविर और 10 उपचार केंद्र स्थापित किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static