''DGP कम बोलें, CM योगी को जवाब देना चाहिए...'', अखिलेश बोले- ‘सपा ने पुलिस पोस्टिंग के आंकड़े जारी किए तो सरकार ने वेबसाइट ही बंद कर दी’
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:36 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दोहराया कि भाजपा सरकार में पुलिस थानों में पोस्टिंग में भेदभाव होता है और ज्यादातर थानों में एक ही जाति के लोगों की पोस्टिंग है। यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने थानों, पुलिस स्टेशनों की पोस्टिंग के आंकड़े सरकार की वेबसाइट से निकाल कर जारी किये हैं। जब से समाजवादी पार्टी ने आंकड़े उजागर किये है सरकार ने वेबसाइट बंद कर दी और अब थानों के साथ पूरे जिले के पुलिस लाइन के आंकड़ों को मेनुपुलेट कर एक अधिकारी को सफाई देने के लिए आगे कर दिया है।
डीजीपी साहब को कम बोलना चाहिए,
बता दें कि यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस विभाग में जातिगत आधार पर पोस्टिंग के आरोपों को 'बेबुनियाद और भ्रामक' बताने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इन आरोपों को फिर से दोहराया। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'डीजीपी साहब को कम बोलना चाहिए, कम से कम मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए। हमने तो अभी सिर्फ कुछ जिलों का ही हाल बताया है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है कि वह अन्याय पर सवाल उठाए और वह यही कर रहे हैं. PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के साथ हो रहे अन्याय को उजागर कर रहे हैं।
अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सरकारी नौकरियों में वंचित वर्गों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा दिखाया गया डेटा यूपी पुलिस की एसटीएफ और प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा और आगरा जैसे जिलों के थानों की वेबसाइट से लिया गया है।