गोरखपुर से CM योगी का सीधा वार,बोले- ''परिवार तक सिमटी ताकतें'' कराती थीं दंगे, अब नहीं चलेगा इनका खेल''
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:03 AM (IST)

Gorakahpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि परिवार तक सिमटी 'ताकतें' समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को करीब 1500 करोड़ रुपए लागत की रोड कनेक्टिविटी, सीवरेज, चिकित्सा, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
'परिवार तक सिमटी ‘ताकतें' समाज को बांटने के लिए कराती थीं दंगा'
मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर मानबेला मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने वाली ताकतों ने उत्तर प्रदेश का विकास करने की बजाय खुद का और परिवार का विकास किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘‘परिवार तक सिमटी ये ताकतें समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं।''
'प्रदेश की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती'
योगी ने विकास और कानून व्यवस्था में सुधार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र और राज्य की सरकारों को श्रेय देते हुए कहा कि ‘डबल इंजन' सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश 8 साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका है तथा प्रदेश की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती है। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। जो विकास नहीं करा पाते, वे जाति, मत, भाषा, क्षेत्र, मजहब के नाम पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न कर समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौका मिलने पर ऐसे लोग जनता की भलाई के बजाय स्वयं और अपने परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं।
'पूर्ववर्ती सरकारों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भुखमरी से मरते थे मुसहर'
उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुसहर भुखमरी से मरते थे तो बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या को मजबूर होते थे। परिस्थितियों में परिवर्तन करने की बजाय तब की सरकारों ने समाज को जाति, क्षेत्र, मजहब के नाम पर बांटने और दंगा कराने का काम किया। दंगा कराने के बाद दोनों समुदायों से अलग अलग मिलकर उनका हितैषी बनने का दिखावा किया। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 साल के कार्यकाल में गोरखपुर और उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।