करहल हत्याकांड: 'हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे', भाजपा का समर्थन बना मौत का कारण?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 05:34 PM (IST)

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है । इस बीच  दलित युवती की हत्या मामले ने आग में घी डालने वाला काम किया । घटना के बाद से माहौल और गरमा गया है । लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगाया है । परिजनों का कहना है कि मृतक युवती भाजपा को वोट देना चाहती थी । जिसके चलते युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई । 

दो दिन पहले दी गई थी धमकी
बता दें कि मृतक युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग दोपहर 12-1 बजे के बीच जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे । युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे । सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा । साइकिल को वोट दीजिएगा । इस पर बेटी ने भाजपा को वोट देने की बात कर दी । इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी । जिसे उन्होंने सच कर दिया और युवती की निर्मम हत्या कर दी ।

PunjabKesari

सपा नेताओं पर लगा हत्या का आरोप 
गौरतलब है कि लड़की के माता-पिता ने हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव और साथियों पर लगाया है । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी गई । इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने दलित युवती की हत्या पर निश्पक्ष जांच की मांग की है । पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

PunjabKesari

अमित मालवीय ने सपा को जमकर लताड़ा 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सपा को आड़े हाथ लेते हुए तीखा हमला बोला है । उन्होंने मृतका की मां का बयान साझा करते हुए कहा कि सपा के लाल टोपी वाले गुंडों ने दलित बेटी की निर्मम हत्या की है । अमित मालवीय ने अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, अन्यथा कानून और प्रशासन कार्रवाई करेगा ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static