संसद में मुलायम सिंह का हुआ जिक्र तो भड़क गई डिंपल यादव, कहा- दोबारा मत बोलिएगा…VIDEO

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:02 AM (IST)

UP Desk: बीते बुधवार यानी 20 सितंबर को...लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया...लेकिन इससे पहले सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली,  जहां एक ओर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात कही...वहीं दूसरी ओर इस दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिसे सुनकर सपा सांसद डिंपल यादव भड़क उठीं और उन्होंने सदन में ही दोबारा मुलायम सिंह का जिक्र नहीं करने की नसीहत दे डाली...

दरअसल, हुआ ये कि.. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए विरोधी दलों पर निशाना साधा...इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बिना कहा कि आप समझिए कि इनकी भावना कैसी है... महिलाओं के बारे में ये कैसा सोचते हैं... ये सोचते हैं... अब नहीं रहे...इसी सदन के सदस्य थे.. इनके पार्टी के बड़े नेता थे... वो कहते थे, कि सदन में परकटी महिलाएं आ जाएंगी...क्या महिलाओं के लिए इस तरह की बातें होनी चाहिए...

निशिकांत दुबे ने जब ये बात कही तो डिंपल यादव मुस्कुरा रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर में उनके भाव बदल गए…इसके बाद जब डिंपल यादव की महिला आरक्षण को लेकर बोलने की बारी आई तो पहले उन्होंने पार्टी की बात रखी, इसके बाद वो निशिकांत दुबे को नहीं भूलीं और उन्होंने आखिर में सभापति महोदय को संबोधित करते हुए कहा कि, "निशिकांत दुबे ने कहा था कि वो महिलाओं का दर्द समझते हैं तो वो पिछड़े वर्ग की महिलाओं का भी दर्द भी समझना होगा. सर मेरा अनुरोध है कि आप माननीय सदस्य को कहिए कि वो किसी भी सदस्य का नाम जो सदन में मौजूद नहीं हैं वो न लें और आने वाली कार्यवाहियों में न लें… डिंपल यादव ने ना सिर्फ निशिकांत दुबे को जवाब किया बल्कि दलित, मुस्लिम और ओबीसी के लिए आरक्षण की भी मांग की...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static