आलीशान होटल में चल रहा था गंदा खेल, पहुंच गई पुलिस और फिर…

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:55 AM (IST)

कासगंज: जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एक होटल पर छापा मारकर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एटा रोड स्थित प्रेम जी पैलेस होटल में अनैतिक कार्य चल रहे हैं। सूचना मिलते ही सीओ पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।

कमरे में मिले नाबालिग लड़का-लड़की
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे में नाबालिग लड़का और लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और पूछताछ के लिए थाने ले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल संचालक के पास न तो वैध रजिस्ट्रेशन था और न ही एंट्री रजिस्टर, जिससे होटल में आने-जाने वालों की कोई रिकॉर्डिंग नहीं थी।

होटल संचालक नहीं दिखा सका कोई वैध दस्तावेज
पुलिस ने जब होटल संचालक से कागजात मांगे तो वह रजिस्ट्रेशन, एंट्री रजिस्टर या कोई सरकारी अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस को संदेह है कि होटल में लंबे समय से गलत गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि होटल में अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था।

पुलिस ने 10 कमरे किए सील
छापेमारी के बाद पुलिस ने होटल के 10 कमरों को सील कर दिया है। वहीं, होटल संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है और बाल संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अवैध तरीके से चलाया जा रहा था होटल
जांच में यह भी सामने आया है कि प्रेम जी पैलेस होटल बिना किसी वैध अनुमति के चलाया जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि होटल में कौन-कौन लोग नियमित रूप से आते थे और क्या यह किसी बड़े रैकेट से जुड़ा मामला है।

स्थानीय प्रशासन हुआ सख्त
मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अवैध होटल और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static