संसद में हो दिल्ली हिंसा पर चर्चा: मायावती

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि सरकार को दिल्ली हिंसा पर संसद में खुली चर्चा कराकर सवालों का जवाब देना चाहिए। मायावती ने एक ट्वीट में दिल्ली हिंसा की तुलना सन 1984 के सिख विरोधी दंगों से की और कहा कि हिंसा पर चर्चा नहीं कराना दुखद है।

उन्होंने कहा कि सन 1984 के भीषण सिख दंगे की तरह ही अभी हाल में दिल्ली के अति-हिंसक दंगे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में बेहतर होता कि आज से शुरू हुए संसद के सत्र में केन्द्र सरकार सारे काम स्थगित करके इस मामले पर खुली बहस कराकर जनता के सवालों का जवाब देती। लेकिन ऐसा नहीं करना दु:खद है।

बता दें कि इससे पहले संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज शुरु हुआ तो दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली हिंसा का मामला जोर शोर से उठा।हालांकि दोनों सदनों में इसकी अनुमति नहीं दी गयी और विपक्ष के हंगामें कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static