सपा नेता फिरोज खान का विवादित बयान, कहा- अनुरोध करता हूं कार्यकर्ता हाथ में एक लाठी जरूर रखें

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 03:36 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में हाथरस में समाजवादी पार्टी और आरएलडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा और आरएलडी के संयुक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान का विवादित बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हाथ में एक लाठी जरूर रखे।

बता दें कि एसडीएम दफ्तर पर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान खान ने कहा कि मैं सपा का कार्यकर्ता होने के नाते अनुरोध करता हूं कि अब सपा का कार्यकर्ता जहां भी जाए उसके हाथ में एक लाठी जरूर हो जिससे कि फिरका परस्त ताकतों से निपटा जा सके। जो लोग देश को बांटना चाहते हैं और नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उन से निपट सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static