बुलंदशहर में BJP कार्यकर्त्ता की दबंगई, चेकिंग के दौरान महिला CO से की बदसलूकी

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:32 PM (IST)

बुलंदशहर(इकबाल सैफी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां पर वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता से जब पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे तो कार्यकर्त्ता ने कागजात देने की बजाए सीओ स्याना से बदसलूकी कर डाली।

जानकारी के अनुसार मामला बुलंदशहर जिले का है। जहां पर सीओ स्याना पर रौब झाड़ने वाले साहब खुद को बीजेपी का कार्यकर्त्ता बता रहे हैं, और पुलिस ने जिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है उसे भी वे भाजपा का जिला पंचायत का सदस्य बता रहे हैं। वहीं रोज-रोज की शिफारिशों से तंग आई सीओ भी कह बैठी कि आज हर कोई खुद को भाजपा नेता बताकर रौब झाड़ता है फिर आखिर पुलिस अपने काम को किस तरह अंजाम दे।

वहीं जब बुलन्दशहर पुलिस ने कार्यकर्त्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया तो उसके समर्थकों ने कोर्ट के बाहर बुलन्दशहर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब सवाल ये उठता है कि यूपी में पुलिस का रवैया बदलने का दावा करने वाले सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यकर्त्ता ही जब पुलिस के साथ गाली गलौच कर धमकाना शुरू कर देंगे तो फिर कैसे यूपी अपराध मुख्त होगा।

Related News

जौनपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: गोली लगने से BJP नेता के गनर की मौत....असलहे की सफाई के दौरान हुई घटना

BJP ज्ञानवापी मुद्दे पर विधिसम्मत व्यवस्था के आधार पर आगे बढ़ेगी: भूपेंद्र चौधरी

महिला शिक्षक से छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा को एसपी ने किया सस्पेंड, वर्दी का रौब दिखाकर चलती ऑटो में की थी बदसलूकी

BJP बेईमानी नहीं करती तो इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतता: अखिलेश यादव

BJP सरकार में पीडीए का हो रहा उत्पीड़न: अखिलेश बोले- सपा सरकार बनने पर आएगी दलित-पिछड़ों के जीवन में खुशहाली

अमेरिका में सिक्खों पर आपत्तिजनक बयान का मामला: BJP कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, कहा- ‘भारत की आजादी व विकास में रहा शानदार योगदान’

सपा सांसद के समर्थकों ने जानबूझ कर दिया धक्का, रेलवे ट्रैक पर गिरीं BJP-MLA का बड़ा आरोप

कंगना रनौत हाजिर हों! बुलंदशहर MP-MLA कोर्ट में तलब, 25 अक्टूबर को एक्ट्रेस को पेश होने का आदेश

महिला पहलवानों को लेकर न दें बयान! बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी हाईकमान की नसीहत

‘DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं, जनता से पिटवाऊंगा…’ CHC में पर्ची के लिए 2 रूपए लेने पर भड़के BJP विधायक; जिम्मेदारों की लगाई क्लास