अभिनेता अक्षय कुमार को जिला उपभोक्ता फोरम ने भेजा कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 01:32 PM (IST)

लखनऊ: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को जिला उपभोक्ता फोरम प्रथम के न्यायिक अधिकारी राजर्षि शुक्ला ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई हादसे का शिकार हुए बाइक सवार की शिकायत पर की गई है। उनका दावा है कि सड़क पर चल रहे अभिनेता का विज्ञापन देखकर उनका ध्यान भटका और एक्सीडेंट हो गया।  

लखनऊ निवासी एसके शर्मा ने उपभोक्ता फोरम को एक एप्लिकेशन दिया है। उन्होंने उसमें लिखा है कि वे 29 सितंबर को फन रिपब्लिक मॉल के सामने अपनी बाइक से जा रहे थे। वहीं पर डिवाइडर के ऊपर सूचना विभाग की लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर अक्षय कुमार का विज्ञापन चल रहा था। इसमें अभिनेता ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे। सड़क के बीचो-बीच दिखाए जा रहे विज्ञापन ने उनका ध्यान खींचा, जिससे आगे जा रहे वाहन से उनकी बाइक टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 
PunjabKesari
बाइक को वह किसी तरह रिक्शे पर लादकर फैजाबाद रोड ले गए और अस्पताल में अपना इलाज कराया। बाइक की मरम्मत के साथ ही उनके इलाज में साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आया है। पीड़ित ने फोरम में शिकायत दर्ज कराकर साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही 25 हजार रुपये मानसिक व शारीरिक कष्ट के लिए और 25 हजार रुपये वाद व्यय दिलाए जाने की मांग की है।  पीड़ित ने शिकायत में अभिनेता अक्षय कुमार और प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को आरोपित बनाया है। 

अक्षय कुमार को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब: उपभोक्ता फोरम 
उपभोक्ता फोरम के न्यायिक अधिकारी राजश्री शुक्ला ने बताया कि उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए अक्षय कुमार को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसका जवाब उन्हें 30 दिन के भीतर देना होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static