जिला समाज कल्याण अधिकारी ने किया सुसाइड, मायके में रह रही पत्नी का आया फोन; फिर उठाया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:43 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 38 वर्षीय जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के पूरे केशवराय गांव में घटी। थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि आशीष कुमार सिंह (38) आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे और छुट्टी लेकर पूरे केशवराय गांव में अपने घर आए थे।
मरने से पहले की थी पत्नी से बात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशीष आज सुबह आजमगढ़ के लिए निकलने वाले थे, तभी सुलतानपुर में मायके में रह रही उनकी पत्नी का फोन आया और बातचीत के बाद वह कमरे में गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यादव ने बताया कि कुछ देर बद परिजन कमरे में गए तो आशीष को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा।
पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
प्रथम दृष्टया पत्नी से विवाद के कारण आशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतक की पत्नी विगत तीन माह से बेटे के साथ मायके में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।