उमेश हत्याकांड को लेकर DM और SSP का बरेली जेल में छापा, अतीक के भाई अशरफ की हुई चेकिंग
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 04:39 PM (IST)

बरेली: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बरेली जिला जेल में डीएम और एसएसपी ने छापेमारी की है। अतीक अहमद के भाई अशरफ की हुई चैकिंग की गई है। इससे पहले उमेश हत्याकांड में एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया है। अरबाज नाम के इस शातिर अपराधी को धूमनगंज इलाके में पुलिस ने मार गिराया है। यह मुठभेड़ नेहरु पार्क के पास हुई है। बता दें कि घायल अरबाज को पुलिस स्वरूप रानी अस्पताल लेकर रवाना हुई, लेकिन आरोपी उसके पहले ही दम तोड़ दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस एनकाउंटर में अरबाज को जान से मार दिया गया है। नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है। अरबाज बाहुबली नेता अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अरबाज क्रेटा गाड़ी चला रहा था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।