हारमोनल मशीन और LIS सिस्टम का DM ने किया उद्घाटन: अब गर्भवती महिलाओं की थायराइड, कैंसर आदि की हो सकेंगी नियमित जांच

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:05 PM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन): बाराबंकी जिला महिला चिकित्सालय में डीएनबी (स्त्री एवं प्रसूति विभाग), लाइब्रेरी और पैथोलॉजी विभाग में स्थापित हारमोनल मशीन और एलआईएस सिस्टम का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक/डीएनबी नोडल, डीएनबी फैकल्टी, डीएनबी कोर्स प्रशिक्षार्थी और चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
PunjabKesari
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह नई व्यवस्था जिले के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी। बता दें कि जिला महिला चिकित्सालय में अब डीएनबी डिप्लोमा पाठ्यक्रम और हार्मोनल जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं की थायराइड, कैंसर, बांझपन जैसी बीमारियों की नियमित जांच हो सकेगी। पहले इन जांचों के लिए मरीजों को अन्य बड़े अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा यहीं जिला महिला चिकित्सालय में मिल सकेगी।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस नई सुविधा से जिले के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी, जिससे समय पर बीमारियों की पहचान कर इलाज किया जा सकेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static