DM-सांसद विवाद पर कमिश्नर ने काटी कन्नी, खुद को बताया विवाद से दूर

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 12:56 PM (IST)

आगरा: देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के सदस्य सांसद चौधरी बाबूलाल ने जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। सांसद चौधरी बाबूलाल के जिला अधिकारी गौरव दयाल पर आरोप लगने के बाद आगरा के प्रशासनिक अमले और सियासत में हलचल पैदा हो गई थी। हालांकि अभी मामला 2 दिन से ठंडा पड़ा हुआ था मगर बुधवार को जिला अधिकारी पर सांसद द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का जिन्न बोतल से एक बार फिर बाहर आ गया।

इस मामले में कमिश्नर का बयान सामने आया है। कमिश्नर के. मोहन राव का कहना है कि सांसद चौधरी बाबूलाल के आरोप अपनी जगह हैं। यह प्रशासनिक और सरकारी मशीनरी है जो प्रशासन के हिसाब से काम करती है। वहीं राव से जब यह पूछा गया कि क्या जिलाधिकारी आगरा की वजह से भाजपा 2 भागों में बंटी है, तो उन्होंने कहा कि मैं इन चक्करों में नहीं पड़ता। यानी स्थिति साफ थी कि सांसद चौधरी बाबूलाल के बयान पर मंडलायुक्त गोल-मोल जवाब देते नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static