Saharanpur: आडियो प्रकरण की निष्पक्ष जांच के चलते DM ने रामपुर के SDM को पद से हटाया

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 09:18 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रिश्वत लेने संबंधी बातचीत का आडियो वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए रामपुर मनिहारान के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शिव नारायण शर्मा को हटा दिया।       

सिंह ने बताया कि आडियो वायरल होने के मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (वित्त) विनोद कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कर रहे हैं। जांच निष्पक्ष हो सके इसलिए शिव नारायण शर्मा को पद से हटाया है। जिलाधिकारी ने नकुड़ के ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल का जौनपुर स्थानांतरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर देवेंद्र पांडे को एसडीएम नकुड़ नियुक्त किया है।      

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु नागपाल का बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उल्लेखनीय कार्यकाल रहा है। उन्होंने सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि को भूमाफियों से कब्जा मुक्त कराया और अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कारर्वाई की है। नागपाल ने आज एसडीएम नकुड़ का कार्यभार नए एसडीएम देवेंद्र पांडे को सौंप दिया। देवेंद्र पांडे देवबंद और बेहट में भी एसडीएम पद पर रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static