चन्दौली की लेडी सिंघम जिलाधिकारी हाथ में ईंट उठाकर बोलीं- मैं किसी को नहीं छोडूंगी...

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 02:21 PM (IST)

चंदौली: जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा फिरोज़पुर, चकिया स्थित निर्माणधीन आईटीआई भवन का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाई गई और मौके कम मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिक संख्या में मजदूर लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई एजेंसी को दिए।

उन्होंने मौके  से ईंट, सीमेंट, सरिया आदि सामग्री का सैंपल लेकर टेक्निकल टीम को गुणवत्ता की जाँच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी  ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अगर निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं पायी गयी या घटिया सामग्री पायी गयी तो सम्बंधित अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में समय से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static