DM एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, जेल प्रशासन को दिए कई निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 05:50 PM (IST)
हमीरपुर (रवींद्र सिंह): यूपी के हमीरपुर जिले में जिला जज के साथ डीएम और एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। अधिकारियों ने जेल की बैरक, किचन,अस्पताल और अन्य स्थानों का निरीक्षण कर जेल में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर जेल के हालात की जानकारी ली है। इस दौरान जिला जेल से उन्हें संतुष्ट जवाब भी मिला।
जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार का आज जिला जज के साथ डीएम घनश्याम मीना और एसपी दीक्षा शर्मा ने औचक निरीक्षण कर कारागार के बैरक,किचन,अस्पताल व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बंदियों से बातचीत कर जेल के अंदर हाल जाना व जिला कारागार की सघन चेकिंग की चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। डीएम व एसपी ने बंदियों से बात कर उनके स्वास्थ्य व खाने की गुणवत्ता के बारे मे भी जानकारी ली है साथ जेल सुरक्षा के इंतजामों की जांच की गई। इस दौरान जिला प्रशासन को कई निर्देश भी दिए।