''जितना बोलो उतना ही करो...'' CM Yogi ने रवि किशन से क्यों कहा ऐसा?

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 03:24 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित 'स्वदेशी मेला' में हिस्सा लिया और लोगों से दीपावली पर स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं और युवाओं के लिए रोजगार के अच्छे मौके बन रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार 'मेड इन यूपी' को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।

'जितना बोलो, उतना ही करो'
सीएम योगी ने कहा, "गोरखपुर में नए उद्यम लग रहे हैं, व्यवसाय बढ़ रहा है और युवाओं को रोजगार मिल रहा है। मैं आप सभी से कहूंगा कि दीपावली पर जो भी सामान खरीदें, वह स्वदेशी हो और जो उपहार दें, वह भी स्वदेशी हों।" इसी दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की तरफ इशारा किया और मजाकिया अंदाज में कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और विदेशी घड़ी पहनें।" उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्होंने उनसे कहा है कि जितना बोलो, उतना ही करो।'' योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 34 करोड़ रुपये तक की राशि दी है। उन्होंने लोगों से मेले में आए स्थानीय उत्पादों को देखकर खरीदने की भी अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static