नहीं थम रहा सीतापुर में कुत्तों का आंतक, एक और बच्ची की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 02:52 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अपनी लगातर होती किरकिरी देखकर प्रशासन अब नींद से जागा है। आदमखोर कुत्तों के बढ़ते खूंखार कारनामों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कवायद शुरू की गई है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में सीतापुर जिले में आज कुत्तों ने 12 साल की एक और बच्ची को मार डाला। बता दें कि नवंबर 2017 में कुत्तों के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या अब 13 हो गई है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा खैराबाद के महेशपुर गांव में हुआ। कुत्तों के हमले में मारे जाने की इस महीने यह सातवीं घटना है।   

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आज 12 साल की एक बच्ची रीना पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए काम कर रहा है। ऐसे हमलावर कुत्तों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static