छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर पुलिस की हिरासत से भागे, पुलिस दर्ज कराएगी दोनों के खिलाफ रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 04:53 PM (IST)

बरेली: शहर के इज्ज्तनगर क्षेत्र के सौ फुटा रोड पर बन्नूवाल नगर के सामने पुलिस, युवकों और महिला पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के आरोपी दो डॉक्टर जिला अस्पताल से इलाज के दौरान भाग निकले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर यहां भर्ती कराया था। उन पर निगरानी भी बैठाई थी। दोनों पर इज्जतनगर थाने में विभिन्न धाराओं में दो मामले दर्ज हैं। अब पुलिस थाना कोतवाली में तीसरा एफआईआर दर्ज कराएगी।
आरोप है कि डॉक्टरों और उनके साथियों ने जगजीत समेत कई लोगों के साथ मारपीट की
बुधवार देर रात प्रेमनगर के प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले जगजीत सिंह से कार हटाने की बात पर जिला अस्पताल में तैनात डॉ. वैभव, डॉ. राहुल वाजपेयी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव समेत छह लोगों का विवाद हो गया था। सभी शराब के नशे में थे। आरोप है कि डॉक्टरों और उनके साथियों ने जगजीत समेत कई लोगों के साथ मारपीट की थी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। महिला पुलिस कर्मी वीडियो बनाने लगीं, तब आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। जब दोनों डॉक्टर और उनके साथी भिड़े तो भीड़ ने भी डॉ. वैभव, डॉ. राहुल और संजीव को पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस प्रकरण में जगजीत और एक हेड कांस्टेबल की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई गई थीं। अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों की निगरानी के लिए होमगार्ड तैनात किए गए थे लेकिन फिर भी दोनों डॉक्टर अस्पताल से भाग निकले। होमगार्डो ने काफी देर उन्हें तलाश करने के बाद इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी।
दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगीः पुलिस
इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. वैभव, डॉ. राहुल के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। दोनों वहां से चले गए हैं, इसलिए दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।