छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर पुलिस की हिरासत से भागे, पुलिस दर्ज कराएगी दोनों के खिलाफ रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 04:53 PM (IST)

बरेली: शहर के इज्ज्तनगर क्षेत्र के सौ फुटा रोड पर बन्नूवाल नगर के सामने पुलिस, युवकों और महिला पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के आरोपी दो डॉक्टर जिला अस्पताल से इलाज के दौरान भाग निकले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर यहां भर्ती कराया था। उन पर निगरानी भी बैठाई थी। दोनों पर इज्जतनगर थाने में विभिन्न धाराओं में दो मामले दर्ज हैं। अब पुलिस थाना कोतवाली में तीसरा एफआईआर दर्ज कराएगी।

Scheduled caste women not allowed to worship in the temple in Bareilly

आरोप है कि डॉक्टरों और उनके साथियों ने जगजीत समेत कई लोगों के साथ मारपीट की
बुधवार देर रात प्रेमनगर के प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले जगजीत सिंह से कार हटाने की बात पर जिला अस्पताल में तैनात डॉ. वैभव, डॉ. राहुल वाजपेयी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव समेत छह लोगों का विवाद हो गया था। सभी शराब के नशे में थे। आरोप है कि डॉक्टरों और उनके साथियों ने जगजीत समेत कई लोगों के साथ मारपीट की थी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। महिला पुलिस कर्मी वीडियो बनाने लगीं, तब आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। जब दोनों डॉक्टर और उनके साथी भिड़े तो भीड़ ने भी डॉ. वैभव, डॉ. राहुल और संजीव को पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस प्रकरण में जगजीत और एक हेड कांस्टेबल की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई गई थीं। अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों की निगरानी के लिए होमगार्ड तैनात किए गए थे लेकिन फिर भी दोनों डॉक्टर अस्पताल से भाग निकले। होमगार्डो ने काफी देर उन्हें तलाश करने के बाद इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगीः पुलिस
इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. वैभव, डॉ. राहुल के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। दोनों वहां से चले गए हैं, इसलिए दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static