नशे में CM योगी को दी गाली, प्रयागराज के ड्राइवर इमरान का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तेज की दबिश
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:13 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने का मामला सामने आया है। प्रयागराज के एक युवक ने नशे की हालत में फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी इमरान खान की पहचान और नशे में वायरल वीडियो
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम इमरान खान है, जो प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी गांव का रहने वाला है। इमरान 28 साल का है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वीडियो में वह नशे में मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि इमरान खान पर पहले भी कई छोटे-मोटे मामले दर्ज हैं, जिनमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और स्थानीय विवाद शामिल हैं। इलाके के लोग बताते हैं कि इमरान अक्सर नशे की हालत में रहता है।
पुलिस की जांच और आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी के परिवार ने पुलिस को बताया है कि इमरान घर पर नहीं है और कहीं छुपा हुआ हो सकता है। पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है।