रुपए की मांग पूरे ना होने पर नशेड़ी दोस्त ने कर डाला ऐसा कांड, फिर पुलिस ने कुछ इस तरह गिरफ्तार कर भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 10:57 AM (IST)

फतेहपुर(नितेश श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में दोस्त (Friend) द्वारा एक लाख रुपए की मांग ना पूरी करने पर नशेड़ी दोस्त ने उसके मासूम बच्चे का अपहरण (Kidnap) कर लिया। जिसके बाद बच्चे की मां (Mother) ने इस घटना की शिकायत थाने पर जाकर की। पुलिस (Police) ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज (FIR) करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं पुलिस (Police) ने बच्चे को सहकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए जेल (Jail) भेज दिया है।

PunjabKesari

शिकायत मिलने के बाद मासूम की खोजबीन में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव में रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर जगतपाल पासवान का 7 वर्षीय मासूम वीरू उर्फ वीर सिंह शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। जिस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लगभग रात 9 बजे बच्चे की मां सुलेखा देवी ने इस घटना की सूचना पीआरवी देते हुए थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की खोजबीन में जुट गई और आरोपित के घर व रिश्तेदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें कि शनिवार को थाना क्षेत्र के कोर्राकनक इलाके के पास से अपहरणकर्ता विनोद रैदास पुत्र सितलू निवासी मेवली थाना ललौली को गिरफ्तार करते हुए अपहृत मासूम वीरू को सहकुशल बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी 363,386,506,4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम 7  वर्षीय बच्चे की अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस छापेमारी करते बच्चे को सहकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त विनोद रैदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

Recommended News

static